भारतीय टेनिस सितारे महेश भूपति विबंलडन गैंड्र स्लैम के मिश्रित युगल का तीसरा खिताब जीतने से चूक गए.
भूपति और उनकी साझीदार एलिना वेसनीना की जोड़ी जर्गन मेल्जर और इवेता बेनेसोवा के सामने नहीं टिक पाए और आज फाइनल मैच में सीधे सेटों में हार गए.
चौथे वरीयता क्रम वाली यह भारतीय-रूसी जोड़ी नौवीं वरीयता प्राप्त ऑट्रेलियाई-चेक प्रतिद्वंदी से 3-6 2-6 से हार गई.