भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति का दावा है कि अलग होने का फैसला लिएंडर पेस का था क्योंकि उनका मानना है कि वे साथ खेलने के लिये बहुत उम्रदराज हैं और स्थायी आधार पर एकजुट नहीं हो पा रहे.
भूपति ने कहा, हर किसी की अपनी राय होती है. लिएंडर का मानना है कि हम टूर पर साथ खेलने के लिये बहुत उम्रदराज हैं और स्थायी आधार पर एकजुट नहीं हो पा रहे. उसका मानना है कि हमारी टीम को युवा जोड़ीदारों की जरूरत है. दुर्भाग्य की बात है कि यही लब्बोलुआब है.’ भूपति और पेस नौ साल बाद एकजुट हुए थे और उनका इरादा अगले साल ओलंपिक में साथ खेलने का था लेकिन वे इस सत्र के आखिर में अलग हो गए.
भूपति अब रोहन बोपन्ना के साथ खेलेंगे और पेस चेक गणराज्य के राडेक स्टीपानेक को जोड़ीदार बनायेंगे.
भूपति ने कहा कि अतीत की तरह दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने कहा कि इस अलगाव को समझा पाना उनके लिये मुश्किल है.
उन्होंने कहा, मेरे लिये इस फैसले को समझा पाना मुश्किल है. यह मेरा फैसला नहीं है. जब हमने पिछले साल साथ खेलना शुरू किया तो ओलंपिक, आस्ट्रेलिया और विश्व चैम्पियनशिप लक्ष्य था.’ उन्होंने कहा, लेकिन जैसा कि मैने कहा, लिएंडर की राय अलग थी और मैं इसका सम्मान करता हूं. हम पेशेवर है. हम दोनों को खेलना और जीतना पसंद है.’