गांधीवादी अन्ना हजारे पक्ष के प्रमुख सदस्य और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर हमला करने वाले व्यक्ति ने गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता को लिखे पत्र में उन्हें अपनी टीम के 'राष्ट्रद्रोहियों' से सावधान रहने के लिए कहा.
जारी रहेगा अन्ना हजारे का मौन व्रत | LIVE TV
श्री राम सेना का दिल्ली अध्यक्ष इंदर वर्मा ने अपने पत्र में लिखा, 'मैं आपको अपनी टीम में शामिल राष्ट्रद्रोहियों से सावधान रहने की अपील करता हूं. उन्हें अपने उद्देश्यों के लिए अपना इस्तेमाल न होने दें.'
वर्मा ने अपने पत्र की प्रतियां मीडिया को भेजी हैं. पत्र में उसने कहा, 'भारतीय संविधान के अनुसार कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. क्या इससे प्रशांत भूषण अपरिचित हैं? क्या वह अपनी पिता की मदद और गलत तरीके से वकील बने? कश्मीर पर बयान के पीछे उनका अपना मतलब है.'
अन्ना पर बाल ठाकरे के तीखे व्यंग्य | LIVE अपडेट
वर्मा ने अन्ना हजारे को उनके आंदोलन के लिए सर्वोच्च न्यायालय का एक वकील उपलब्ध कराने की पेशकश की है.