अरुणाचल प्रदेश के सीएम दोरजी खांडू के लापता होने के मामले में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है. मुख्यमंत्री के सलाहकार का दावा है कि अबतक मुख्यमंत्री कोई पता नहीं चल पाया है.
मुख्यमंत्री के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अबतक नहीं मिली है. सलाहकार का दावा है जितने भी लोग उस वक्त हेलीकॉप्टर पर सवार थे उनसे अबतक संपर्क नहीं हो पाया है.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री दोरजी खांडू का चॉपर सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर तवांग से इटानगर के लिए उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था. इसके बाद दोपहर को खबर आई की मुख्यमंत्री का चॉपर भूटान में लैंड कर चुका है और सीएम सुरक्षित हैं.
56 वर्षीय दोरजी खांडू का जन्म ईटानगर के ग्यांगखर गांव में हुआ है. खांडू अरुणाचल प्रदेश के छठे मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने गेगांग अपांग को हराकर 9 अप्रैल, 2007 को मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था.
साल 2009 में ऐसी ही एक घटना में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी का विमान भी आंध्र प्रदेश के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें मुख्यमंत्री की मौत हो गई थी.