भारतीय फुटबाल कप्तान बाईचुंग भूटिया ने राष्ट्रीय कोच बाब हाटन का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने पुणे में यमन के खिलाफ हुए अंतरराष्ट्रीय अभ्यास मैच में भारतीय रैफरी पर कोई नस्लवादी टिप्पणी नहीं की थी.
मीडिया में आयी रिपोर्ट के मुताबिक हाटन इस मैच के चौथे रैफरी दिनेश नायर के खिलाफ नस्लवादी शब्द कहे थे क्योंकि वह पहले हाफ के खेल के बाद सिर्फ दो मिनट के अतिरिक्त समय देने के फैसले से काफी खफा थे. इस भारतीय रैफरी ने मैच आयुक्त को अपनी रिपोर्ट में इसकी शिकायत की थी कि हाटन ने उनसे नस्लवादी शब्द कहे थे.
भूटिया ने इस संबंध में कहा कि मैं नहीं मानता कि बाब हाटन ने भारतीय रैफरी के खिलाफ किसी भी तरह की नस्लवादी शब्द कहे होंगे. हम पिछले कई वषरें से उनके साथ हैं, लेकिन मैं आपको सुनिश्चित कर सकता हूं कि टीम के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें कभी भी ऐसे अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए नहीं सुना.
उन्होंने हाटन का बचाव करते हुए कहा कि आप उनके ड्राइवर से भी पूछ सकते हैं कि क्या कभी वे इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. हमने आज तक अभ्यास के समय या कहीं भी इस तरह के शब्द बोलते हुए नहीं सुना है.