पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की सुरक्षा में कथित कमी के बारे में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से जवाब तलब किया जायेगा और उन्हें इस सिलसिले में 32 सूत्री एक प्रश्नावली भेजी जाएगी.
सरकार ने फैसला किया था कि बेनजीर की हत्या के मामले की जांच में मुशर्रफ को भी शामिल किया जाए, जिसके बाद यह कदम सामने आया है. संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) प्रमुख वसीम अहमद ने बताया कि एजेंसी के एक संयुक्त जांच दल ने एक प्रश्नावली तैयार की है, जिसे कुछ दिन में मुशर्रफ को भेजा जाएगा.
अहमद ने ‘डॉन’ समाचारपत्र को बताया, ‘हमने पूर्व राष्ट्रपति के बयान दर्ज करने के लिए एक प्रश्नावली तैयार की है. हम इस मामले से किसी भी तरह से जुड़े हर व्यक्ति का बयान रिकॉर्ड करना चाहते हैं.’ यह प्रश्नावली अनुमति लके लिए गृह मंत्रालय के पास भेजी गई है.
उन्होंने बताया, ‘गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद प्रश्नावली को डाक और ई-मेल, दोनों से मुशर्रफ को भेजा जाएगा.’ दूसरी ओर जियो न्यूज चैनल ने कल अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि मुशर्रफ को पहले ही प्रश्नावली भेजी जा चुकी है.
आतंरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने संवाददाताओं को बताया कि एफआईए ने मुशर्रफ को प्रश्नावली भेजने के बारे में अनुमति मांगी है. हालांकि उन्होंने प्रश्नावली के बारे में और कोई जानकारी देने से मना कर दिया.