scorecardresearch
 

बीबी जागीर कौर दोषी करार, 5 साल सश्रम कारावास

पंजाब की कैबिनेट मंत्री बीबी जागीर कौर को कोर्ट ने बेटी की हत्या की साजिश रचने के लिए दोषी करार दिया है. उनके लिए राहत की बात यह है कि कोर्ट ने उन्‍हें बेटी की हत्‍या का दोषी नहीं ठहराया है.

Advertisement
X
बीबी जागीर कौर
बीबी जागीर कौर

पंजाब की कैबिनेट मंत्री बीबी जागीर कौर को कोर्ट ने बेटी की हत्या की साजिश रचने के लिए दोषी करार दिया है. उनके लिए राहत की बात यह है कि कोर्ट ने उन्‍हें बेटी की हत्‍या का दोषी नहीं ठहराया है.

Advertisement

पटियाला की सीबीआई अदालत ने इस हाई-प्रोफाइल मामले में फैसला सुनाया. इस मामले में प्रदेश के लोगों की निगाहें टिकी हुई थीं.

कोर्ट ने बीबी जागीर कौर को 5 साल सश्रम कारावास की सजा का सुनाई है. बीबी जागीर कौर जबरन गर्भपात कराने, अपहरण, हत्या की साजिश रचने की दोषी करार दी गईं, लेकिन हत्या के आरोप से उन्‍हें बरी कर दिया गया.

इस मामले में 11 साल बाद पटियाला सीबीआई कोर्ट का फैसला आया है. बीबी जागीर कौर को पटियाला सेंट्रल जेल भेजा जा रहा है. जागीर कौर धारा 313, 365, 344 और 120बी के तहत दोषी करार दी गई हैं.

जागीर कौर को 5 साल सश्रम कारावास के साथ एक मामले में 3 साल और अन्य मामले में 1 साल की कैद सुनाई गई है. कुल 8000 का जुर्माना भी उनपर लगाया गया है. उनपर तीनों सजाएं एक साथ ही चलेंगी.

Advertisement

अप्रैल 2000 में बीबी जागीर कौर की बेटी हरप्रीत की मौत की खबर आई. बीबी जागीर कौर की तरफ से कहा गया कि अचानक तबीयत खराब होने से हरप्रीत की मौत हो गई. आनन-फानन में हरप्रीत का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. अंतिम संस्कार में पंजाब के तत्कालीन सीएम सीएम प्रकाश सिंह बादल भी शरीक हुए.

उस वक्त बीबी जागीर कौर एसजीपीसी की अध्यक्ष थीं, लिहाजा किसी की हिम्मत नहीं हुई कि हरप्रीत की मौत पर सवाल खडा करे, लेकिन करीब एक हफ्ते बाद पूरे पंजाब में हड़कंप मच गया.

27 अप्रैल 2000 को हरप्रीत की शादी का वीडियो जारी किया गया. कपूरथला में बेगोवाल के एक युवक कमलजीत ने एक वीडियो जारी किया. उस वीडियो में बीबी जागीर कौर की बेटी हरप्रीत और कमलजीत की शादी की तस्वीरें कैद थीं.

कमलजीत ने आरोप लगाए कि बीबी जागीर कौर बेटी की शादी से खुश नहीं थीं, क्योंकि हरप्रीत ने अपनी मां की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. कमलजीत ने बीबी जागीर पर अपनी बेटी की हत्या करवाने के आरोप लगाए. कमलजीत ने ये भी खुलासा किया कि हरप्रीत उसके बच्चे की मां बनने वाली थी.

बीबी जागीर कौर पर लग रहे आरोप गंभीर थे, लिहाजा पंजाब के तत्कालीन सीएम प्रकाश सिंह बादल ने जांच के आदेश दिए. लेकिन कमलजीत ने सीबीआई जांच की मांग की. आखिरकार पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले की सीबीआई जांच शुरू हुई.

Advertisement

सीबीआई ने बीबी जागीर पर लग रहे आरोपों की जांच शुरू की. सीबीआई ने जागीर कौर पर बेटी की हत्या की साजिश और साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज किय़ा. जागीर कौर के साथ फगवाड़ा के दंपति दलविंदर कौर और परमजीत सिंह को भी आरोपी बनाया गया.

बीबी जागीर पर पहले बेगोवाल के डॉ. बीएस सोहल के साथ मिलकर हरप्रीत का गर्भपात कराने के आरोप लगे. फिर जागीर कौर पर डॉ बीएस सोहल और दूसरे आरोपिय़ों के साथ मिलकर हरप्रीत को जहर देने के आरोप लगे.

सीबीआई की मानें, तो बीबी जागीर ने पहले तो अपनी बेटी को बहला फुसलाकर गर्भपात कराया, लेकिन इसके बाद भी हरप्रीत जब अपनी जिद पर अड़ी रही, तो बीवी जागीर कौर ने उसे खाने के साथ जहर दिलवा दिया.

सीबीआई के मुताबिक, बीबी जागीर कौर अपनी बेटी की शादी से नाराज थी. हरप्रीत ने जिस लड़के के साथ शादी की थी, वो उसी जगह का था, जहां की बीबी जागीर कौर हैं, लेकिन बीबी जागीर कौर के रसूख के आगे कमलजीत का परिवार कुछ भी नहीं था. शायद यही वजह थी कि एक वक्त ऐसा भी आया, जब कमलजीत उन आरोपों से मुकर गया जो उसने बीवी जागीर कौर पर लगाए थे, लेकिन फिर उसने लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की ठान ली.

Advertisement
Advertisement