scorecardresearch
 

जेल में LCD टीवी और DTH का आनंद ले रही है कैदी बीबी जागीर कौर

पंजाब की कपूरथला जेल में पूर्व मंत्री जागीर कौर का दरबार चल रहा है. खबर है कि जागीर कौर को जेल में पूरी वीआईपी ट्रीटमेंट दी जा रही है.

Advertisement
X
जागीर कौर
जागीर कौर

पंजाब की कपूरथला जेल में पूर्व मंत्री जागीर कौर का दरबार चल रहा है. खबर है कि जागीर कौर को जेल में पूरी वीआईपी ट्रीटमेंट दी जा रही है.

Advertisement

हत्‍या की साजिश की दोषी बीबी से सियासी हस्तियों का मिलना जुलना लगातार जारी है. ये भी खबर है कि उनके मनोरंजन के लिए जेल में एलसीडी टीवी और डीटीएच कनेक्शन लगवाया गया है.

जागीर कौर को बेटी के गर्भपात और हत्या की साजिश के मामले में दोषी पाए जाने पर 5 साल कैद की सजा सुनाई गई है.

Advertisement
Advertisement