पंजाब की कपूरथला जेल में पूर्व मंत्री जागीर कौर का दरबार चल रहा है. खबर है कि जागीर कौर को जेल में पूरी वीआईपी ट्रीटमेंट दी जा रही है.
हत्या की साजिश की दोषी बीबी से सियासी हस्तियों का मिलना जुलना लगातार जारी है. ये भी खबर है कि उनके मनोरंजन के लिए जेल में एलसीडी टीवी और डीटीएच कनेक्शन लगवाया गया है.
जागीर कौर को बेटी के गर्भपात और हत्या की साजिश के मामले में दोषी पाए जाने पर 5 साल कैद की सजा सुनाई गई है.