उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित दौलतपुर गांव की प्रधान ने महानायक अमिताभ बच्चन के खिलाफ 20 दिन पहले निरस्त की गयी एक याचिका जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में पुनर्विचार के लिए दाखिल की है. अदालत ने सुनवाई के लिए छह जुलाई की तारीख निश्चित की है.
उल्लेखनीय है ऐश्वर्या राय के नाम पर महाविद्यालय खोलने का वादा पूरा न करने व बिग बी द्वारा दान की जमीन ग्रामसभा को नहीं मिलने से निराश ग्राम प्रधान ने एसजेएम की अदालत में 156:3: के तहत अमिताभ सहित सात अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अर्जी दी थी.
राजकुमारी सिंह ने अदालत को बताया है कि अमिताभ ने उक्त जमीन खेती करने के लिये खरीदी थी, जबकि बाद में इसका व्यवसायिक उपयोग करते हुए ऐश्वर्या राय महाविद्यालय बनाने का प्रस्ताव रखा था.
अपनी याचिका में उन्होंने अदालत को बताया था कि अमिताभ और ‘निष्ठा फाउंडेशन’ ने मिलकर महाविद्यालय बनाने के लिए तमाम संस्थाओं से धन उगाही की. लेकिन उस धन का उपयोग महाविद्यालय बनाने में न कर अपने निजी स्वार्थों के लिये किया. स्कूल के नाम पर अब तक एक ईंट तक नहीं लगवाई जिससे ग्रामीणों में मायूसी छायी है.