scorecardresearch
 

यकीन नहीं होता, बालासाहेब चले गए: बिग बी

शनिवार को शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे का निधन होने से दुखी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की कुछ पंक्तियों के माध्यम से शोक जताया. उन्होंने बाल ठाकरे को याद करते हुए अपने पिता की कुछ पंक्तियां लिखीं, ' हमें छोड़ कर चली गयी, लो दिन की मौन संगिनी साया'.

Advertisement
X
अमिताभ और बाल ठाकरे
अमिताभ और बाल ठाकरे

शनिवार को शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे का निधन होने से दुखी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की कुछ पंक्तियों के माध्यम से शोक जताया. उन्होंने बाल ठाकरे को याद करते हुए अपने पिता की कुछ पंक्तियां लिखीं, ' हमें छोड़ कर चली गयी, लो दिन की मौन संगिनी साया'.

Advertisement

बिग बी ने ये भी लिखा कि 'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि बालासाहेब अब हमारे बीच नहीं रहे. अभी कुछ घंटों पहले ही मैं उनके स्थिर, शांत और भगवा कपड़ों में लिपटे शरीर के साथ खड़ा हुआ था. मेरे दिल से उनके लिए प्रार्थना ही निकल रही थी. बाला साहेब हर रोज जिंदगी से संघर्ष कर रहे थे.'

बालसाहेब ठाकरे ने शनिवार को लगभग 3.30 बजे मुम्बई के उपनगर बांद्रा स्थित अपने निवास, मातोश्री में अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. वह 86 वर्ष के थे.

Advertisement
Advertisement