अस्पताल में कैद काट रहे अमर सिंह को ये खबर शायद अच्छी ना लगे. मुंबई में मंगलवार को अमिताभ बच्चन से पूछा गया कि उन्होंने बीमार अमर सिंह की कोई खोज खबर ली क्या तो इसपर बिग-बी ने मुंह खोलना जरूरी नहीं समझा.
ये वही अमर सिंह हैं, जो कभी बड़े भैया के हमसाया हुआ करते थे. बीमार अमर सिंह के बारे में सवाल किया गया तो अमिताभ ने चुप्पी साध ली. गिरफ्तारी में एम्स के बिस्तर पर पड़े अमर सिंह बड़े भैया की ये बेरुखी देखेंगे तो क्या कहेंगे- ये सिर्फ अमर सिंह ही बता सकते हैं.
दरअसल जुहू के एक होटल में फिल्म 'दिस वीकेंड' का म्यूजिक लांच था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद अमिताभ जाने लगे तो पत्रकारों ने अमर की सेहत पर सवाल पूछ दिया. अमर सिंह का नाम सुनते ही अमिताभ पसोपेश में पड़ गए. चेहरे से साफ था कुछ बोलना नहीं चाहते हैं. मौके की नजाकत भांपते हुए प्रोड्यूसर टीनू वर्मा ने हालात को संभाला. वक्त बदला है तो रिश्ते बदल गए हैं.
अमिताभ के लिए अमर सिंह आज पर्सनल नहीं रहे. जमाने ने वो दौर भी देखा है जब अमर सिंह इलाज के लिए सिंगापुर गए तो अमिताभ जया बच्चन के साथ अमर सिंह की मिजाजपुर्सी के लिए पहुंचे और बाकायदा वहां डेरा डाल दिया. एक समय वो भी था जब बड़े भैया बीमार पड़ते तो अमर सिंह उनकी परछाईं बन जाते थे. अमर सिंह, बच्चन परिवार के हर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होते थे. लेकिन वक्त ने ऐसा सितम ढाया कि आज नाम सुनकर खामोशी छा गयी.
सवाल शिष्टाचार का है और इसमें बच्चन से चूक हो जाए ऐसा इतिहास में दिखाई नहीं पड़ता. तो क्या माना जाए कि अमर सिंह और अमिताभ का रिश्ता वो अफसाना बन गया है, जिसमें बेहद करीबी रिश्ते एक मोड़ पर आकर फिर से अजनबी बन गए.