देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
09:58 PM: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 196 रनों से दी करारी शिकस्त.
08:37 PM: भारत और दक्षिण कोरिया ने असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए.
07:04 PM: भारतीय हाकी के संचालन के लिए हाकी इंडिया और भारतीय हाकी महासंघ मिलकर काम करने को राजी.
06:08 PM: कैश फॉर वोट मामला, पूछताछ में अर्गल ने बताया कि रेवती रमन ने उससे संपर्क किया था.
05:13 PM: येदियुरप्पा ने कहा, झूठे आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने का राजनीतिक षड्यंत्र है.
05:02 PM: सीबीआई ने एमईए से कहा, बालकृष्ण का पासपोर्ट रद्द हो.
04:12 PM: बाबा रामदेव ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा अपराधी की तरह व्यवहार हुआ.
04:09 PM: गडकरी ने कहा, लोकायुक्त की रिपोर्ट आ जाने पर येदियुरप्पा पर ‘उचित’ कार्रवाई होगी
02:45 PM: सुप्रीम कोर्ट ने रामलीला मैदान में पुलिसिया कार्रवाई की सीडी मांगी
02:05 PM: 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मसले पर मैं कई बार पीएम से मिला: राजा
01:22 PM: पीएम, चिदंबरम को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन की जानकारी थी: राजा
12:50 PM: ए राजा ने कोर्ट से कहा, पीएम को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन की जानकारी थी
12:46 PM: फिल्म 'डेल्ही बेली' के विवादित गाने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का नोटिस
12:38 PM: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने बिल्डरों से शाहबेरी की जमीन लौटाने को कहा
12:18 PM: अगले 2 साल तक मुख्यमंत्री बना रहूंगा: बीएस येदियुरप्पा
11:45 AM: मध्य प्रदेश: बैतूल स्थित शनि मंदिर से 5 किलो चांदी चोरी
11:33 AM: मुंबई: दादर धमाके में एक और घायल की मौत, कुल मृतक संख्या 24
11:04 AM: कैश फॉर वोट: इलाहाबाद से एसपी सांसद रेवती रमण से 12 बजे होगी पूछताछ
10:34 AM: अहमदाबाद में 100 महत्वपूर्ण जगहों पर लगेंगे 300 सीसीटीवी कैमरे
09:52 AM: वाराणसी में कांवडि़यों को लाइन में लगाने के लिए लाठीचार्ज
09:35 AM: नोएडा के सीईओ स्वर्खा गांव गए, कहा 5 फीसदी कोर्ट जल्द दिया जाएगा
09:06 AM: दिल्ली में ग्रेटर कैलाश इलाके से 5 कॉल गर्ल्स गिरफ्तार
08:34 AM: महाराष्ट्र: चंदरपुर के भद्रवती मंदिर से 12 लाख की लूट
08:01 AM: बीजेपी ने कहा, ध्यानचंद को दिया जाए 'भारत रत्न' सम्मान.