कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पूर्व गेंदबाजी कोच वसीम अकरम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में फ्रेंचाइजियों द्वारा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बोली नहीं लगाने पर हैरानी जताई है.
अकरम ने कहा कि उन्हें लगा था कि कोई न कोई फ्रेंचाइजी गांगुली को उनके ‘अनुभव और नेतृत्व क्षमता’ के लिये चुन लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
उल्लेखनीय है कि आईपीएल की दो दिवसीय नीलामी में केकेआर सहित किसी भी फ्रेंचाइजी ने गांगुली को खरीदने के लिये उनकी बोली नहीं लगाई.
अकरम ने कराची से कहा, ‘गांगुली मेरा अच्छा दोस्त है. मैं सोचता था कि कोई फ्रेंचाइजी उसे उसके अनुभव और नेतृत्व क्षमता के लिये चुन लेगा. उसे पूरी तरह से नजरअंदाज करना बहुत हैरान करने वाला (निर्णय) है.’
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अकरम इस बात से और ज्यादा आश्चर्यचकित हैं कि आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल से भी दूरी बनाये रखी.
उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा. गेल मैच का परिणाम बदलने वालों में से है लेकिन शायद कई टीमों की योजनाओं के लिये ठीक नहीं बैठ रहा. हो सकता है कि टीमें सोचती हों कि गेल टीम के युवाओं को मदद नहीं करता.’
अकरम का मानना है कि केकेआर ने चोटिल आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली को खरीदकर जुआ खेला है.