scorecardresearch
 

बांका: मंदिर में मची भगदड, 10 लोगों की मौत

बिहार के बांका जिला के शंभूगंज थाना अंतर्गत टेलडिहा गांव में एक मंदिर में मची भगदड़ में चार महिलाओं समेत दस लोगों की मौत हो गयी तथा 11 अन्य घायल हो गये.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार के बांका जिला के शंभूगंज थाना अंतर्गत टेलडिहा गांव में एक मंदिर में मची भगदड़ में चार महिलाओं समेत दस लोगों की मौत हो गयी तथा 11 अन्य घायल हो गये.

राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि टेलडिहा गांव स्थित उक्त मंदिर में शनिवार को बकरे की बलि के अवसर पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे थे और उसी दौरान भगदड़ मच जाने से दस लोगों की मौत हो गयी तथा 11 अन्य घायल हो गये.

उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार जिला मुख्यालय अस्पताल तथा पडोसी जिले मुंगेर के तारापुर स्थित एक अस्पताल में चल रहा है. बांका के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. जिलाधिकारी आदेश चिकरमरे के अनुसार घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

Advertisement
Advertisement