scorecardresearch
 

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांडः दो संदिग्ध गिरफ्तार

प्रतिबंधित जातीय संगठन रणवीर सेना के प्रमुख ब्रहमेश्वर मुखिया हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Advertisement
X
ब्रह्मेश्वर मुखिया
ब्रह्मेश्वर मुखिया

प्रतिबंधित जातीय संगठन रणवीर सेना के प्रमुख ब्रहमेश्वर मुखिया हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Advertisement

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) रविंद्र कुमार ने बताया कि ब्रहमेश्वर मुखिया हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों रितेश उर्फ मोनू और सन्नी सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को आरा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष टीम ने रितेश उर्फ मोनू को झारखंड राज्य के जमशेदपुर के बिस्टुपुर मुहल्ले से पांच-छह जून की रात्रि में हिरासत में लिया था जबकि सन्नी सिंह को पटना से गिरफ्तार किया था.

मीडिया में आयी उस खबर जिसमें जदयू के बाहुबली विधायक सुनिल पांडेय के भाई और विधान पाषर्द हुल्लास पांडेय से इस कांड को लेकर विशेष जांच दल द्वारा पूछताछ किए जाने के बारे में पूछे जाने पर रविंद्र ने कहा कि आरा के पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि बीते एक जून की प्रात: ब्रहमेश्वर मुखिया की भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के कतिरा मुहल्ले में अज्ञात अपराधियों ने उस समय अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी थी जब वे अपने घर से प्रात: भ्रमण को अकेले निकले थे.

Advertisement
Advertisement