scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर: बिजली के लिए हिंसक हुआ प्रदर्शन

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कांटी क्षेत्र में बिजली के लिए ताप विद्युत कंपनी के खिलाफ बीते एक हफ्ते से हो रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें पुलिस को लाठीचार्ज करने के अलावा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कांटी क्षेत्र में बिजली के लिए ताप विद्युत कंपनी के खिलाफ बीते एक हफ्ते से हो रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें पुलिस को लाठीचार्ज करने के अलावा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांटी क्षेत्र में कांटी ताप विद्युत स्टेशन से नियमित बिजली आपूर्ति के लिए बीते दो अक्तूबर से थर्मल गेट पर हो रहे शांतिपूर्ण अनशन कार्यक्रम ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन, एक जेसीबी और दमकल गाड़ी को फूंक दिया और पथराव की. छह पुलिस कर्मी इसमें जख्मी हुए हैं.

उन्होंने बताया कि उपद्रवियों को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. स्थानीय समाजसेवी डा. अजय शंकर शर्मा सहित पांच लोगों की गुरुवार को की गयी गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को भीड़ का गुस्सा फूटा, जिसमें छह पुलिसकर्मियों को चोट आयी. आस पास के क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है और एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. जिलाधिकारी संतोष कुमार मल्ल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार घटना स्थल पर कैंप किये हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कांटी ताप विद्युत स्टेशन के विस्तारीकरण के एवज में आस पास के पांच किलोमीटर के दायरे में अबाध बिजली आपूर्ति का समझौता प्रबंधन के साथ हुआ था. प्रबंधन इस समझौते का पालन नहीं कर रहा है.

Advertisement

प्रबंधन के विरोध में कांटी विकास मंच के तत्वावधान में शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोग दो अक्तूबर से अनशन और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने कल प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद सुबह लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर प्रदर्शन किया.

इसके बाद थर्मल गेट पर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी. कांटी बिजली उत्पादन निगम एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को लोगों से वार्ता भी की थी, जो बेनतीजा रही थी. अधिकारी ने कहा था कि विस्तारीकरण परियोजना से अभी बिजली उत्पादन शुरू नहीं हुआ है. विस्तारीकरण के तहत बिजली उत्पादन के बाद आस पास के पांच किलोमीटर के दायरे में नियमित विद्युत आपूर्ति होगी.

कांटी बिजली उत्पादन निगम के विस्तारीकरण के लिए बिहार सरकार ने एनटीपीसी से समझौता किया है. विस्तारीकरण के बाद यहां से 390 मेगावाट बिजली के उत्पादन का लक्ष्य है.

Advertisement
Advertisement