बिहार के अररिया जिला संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह को
उनके मोबाईल फोन पर दस लाख रूपये की जबरन वसूली की मांग की गयी है और राशि
नहीं दिए जाने पर जान से मार दिए जाने की धमकी दी गयी है.
सांसद सिंह ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पटना के कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की है.
उन्होंने बताया कि यह धमकी भरा एसएमएस उन्हें कल उनके मोबाईल फोन संख्या 09013180185 पर एक अज्ञात मोबाईल फोन संख्या 9852268401 से भेजा गया है.
सिंह ने बताया कि बेगूसराय में आयोजित प्रदेश भाजपा की राज्य कार्य समिति की बैठक में शामिल होकर पटना लौटने पर जब उन्होंने रात्रि ग्यारह बजे अपने मोबाईल फोन में उक्त धमकी भरा एसएमएस रिसीव पाया.
कोतवाली थाना अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह नम्बर किस व्यक्ति का है जिससे सांसद के मोबाईल फोन पर उक्त एसएमएस भेजा गया.