scorecardresearch
 

भूमि आवंटन मामले पर पासवान ने नीतीश पर साधा निशाना

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने बिहार में राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बियाडा) की जमीन के आवंटन में बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने बिहार में राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बियाडा) की जमीन के आवंटन में बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की.

Advertisement

पासवान ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि उनकी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात करेगा. लोजपा नेता ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि राज्य में औद्योगिक विकास के नाम पर दशकों पहले किसानों से ली गई भूमि नीतीश कुमार के चहेते मंत्रियों, विधायकों एवं नौकरशाहों के रिश्तेदारों को कौड़ियों के भाव पर बेची जा रही हैं.

उन्होंने बियाडा के जमीन के आवंटन में कथित धांधली को एक बहुत बड़ा घोटाला बताते हुए आरोप लगाया कि बिहार में जब से नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार आयी है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है.

नीतीश कुमार द्वारा इस मामले की राज्य के मुख्य सचिव अनूप मुखर्जी से जांच कराने की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर पासवान ने कहा कि इस जांच का कोई मायने नहीं है. यह तो एक तरह से वही कहावत हो गयी कि दूध की रखवाली का जिम्मा बिल्ली को सौंप दिया जाये. पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए आंदोलन शुरू किया है और इसे और तेज किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement