राज ठाकरे के बयान से शुरू हुआ विवाद अब बिहार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के बीच जुबानी जंग का रूप अख्तियार कर रहा है. पृथ्वीराज चव्हाण ने नीतीश कुमार के इस बयान पर आपत्ति जताई है कि बिहार से किसी को गिरफ्तार करने के पहले बिहार पुलिस को बताया जाना चाहिए था.
चह्वाण ने कहा है कि मुंबई पुलिस ने बिहार जाकर जिस तरह से कादिर की गिरफ्तारी की, वो कानून के दायरे में आता है.
चव्हाण के मुताबिक उनके अधिकारियों ने सीआरपीसी की धारा 41 और 48 के तहत कार्रवाई की है, जो कि देश के किसी भी हिस्से में जाने की इजाजत देता है और बिहार विदेश में नहीं है. चव्हाण ने नीतीश पर सस्ती सियासत करने का आरोप लगाया है.