बिहार के सीतामढ़ी में छेड़छाड़ के मामले को लेकर एसएसबी जवानों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई.
मामला सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया का है, जहां छेड़खानी का मामला सामने आने के बाद तनाव पैदा हो गया. एसएसबी जवानों और गुस्साए ग्रामीणों के बीच कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.
मामला गरमाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. डीजीपी को इस जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि बैरगनिया से पढा़ई कर नंदवा गांव जा रही एक लड़की से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान द्वारा शुक्रवार को छेडखानी किये जाने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया था.
हालांकि स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप कर लोगों को शांत करवा दिया था. घटना के विरोध में शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बैरगनिया बंद का आहवान किया गया था. बंद के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएसबी कैंप जाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिस पर वहां कैंप के बाहर बने एक टेंट में पहरा दे रहे एक जवान ने गोली चला दी.
जवान द्वारा गोली चलाये जाने पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और लोगों के बढते आक्रोश को देखकर टेंट में पहरा दे रहा जवान को आत्मरक्षार्थ भागकर कैंप में शरण लेनी पडी. बाद में एसएसबी जवानों द्वारा की गयी गोलीबारी में नीरज पासवान नामक एक ग्रामीण की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन अन्य ग्रामीण घायल हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक गुप्तेश्वर पांडे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पहुंच गये. घटना को लेकर बैरगनिया में अभी भी लोगों के बीच तनाव बना हुआ है.