अगले माह की शुरुआत में नई औद्योगिक नीति लागू करने जा रहा बिहार उद्योगों को उर्वर या फसल भूमि अधिग्रहण में किसी तरह की मदद नहीं करेगा.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा, ‘हम एक भी फसल भूमि का अधिग्रहण नहीं करेंगे. हमें उद्योग चाहिए, लेकिन कृषि की कीमत पर नहीं.’
मोदी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की इच्छा के खिलाफ भूमि अधिग्रहण नहीं करना चाहती है. मोदी ने कहा कि बिहार में अबतक 2,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. हम बिजली की भारी समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिजली परियोजनाओं के 56 प्रस्ताव मिले हैं.