दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए विस्फोट के मद्देनजर देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. धमाके में नौ लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हैं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में गणेश चतुर्थी महोत्सव के कारण ज्यादातर जगहों पर भारी भीड़ जमा है. त्योहार को देखते हुए शहर में हर जगर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और उन्हें चौकन्ना रहने को कहा गया है.
अधिकारी ने बताया, ‘हम चौकन्ने हैं और त्योहार के मौसम में किसी दुर्घटना से बचने के लिए हर संभव सावधानी बरत रहे हैं. मुंबई के सभी महत्वपूर्ण स्थानों और अदालत परिसरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.’ अधिकारी ने बताया कि पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है और सभी वाहनों की जांच की जा रही है.
दिल्ली उच्च न्यायालय की पार्किंग में सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर यह घमाका हुआ.
इसके बाद बिहार में अत्यधिक सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं.
गया के दौरे पर पहुंचे बिहार के पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट नंबर पांच पर सुबह हुए बम धमाके के मद्देनजर राज्य में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रमुख शहरों में संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा बलों को अत्यधिक चौकस रहने और गश्त लगाने के निर्देश दिये गये हैं.