बिहार की राजधानी पटना में संचालित एक निजी स्वयंसेवी संस्था के संचालक को पुलिस ने बुधवार को कई सौ करोड़ रुपये के गबन के आरोप में पटना जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार स्वयंसेवी संस्था 'मुस्कान परियोजना' के संचालक डॉ़ रूद्रदेव प्रताप सहित पांच लोगों पर तीन वर्ष पूर्व पाटलिपुत्र थाना में सरकार के अलावा छात्रों से नौकरी के नाम पर करीब 150 करोड़ रुपये ठगने को लेकर एक मामला दर्ज कराया गया था.
पुलिस ने शेष चार लोगों को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था परंतु संचालक फरार बताया जा रहा था.
पटना पुलिस द्वारा संचालक को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष दल का भी गठन किया गया था. यह दल ने दिल्ली से लेकर मुम्बई तक उसके कई ठिकानों पर छापामारी की थी परंतु उसे निराशा हाथ लगी थी.
पुलिस को बुधवार को गुप्त सूचना मिली की संचालक रूद्रदेव पटना स्टेशन पर कोई ट्रेन पकड़ने के लिए आने वाला है.
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार पुलिस रूद्रदेव से पूछताछ कर रही है.