देश में पिछले दशक के दौरान सबसे ज्यादा साक्षरता दर हासिल करने वाले बिहार ने दशकीय साक्षरता पुरस्कार हासिल किया है. अंतरराष्ट्रीय महिला साक्षरता सम्मेलन के अवसर पर यह सम्मान बिहार को राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने प्रदान किया है.
इसके साथ ही त्रिपुरा व दादर और नगर हवेली को भी साक्षरता के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया है.
बिहार सरकार ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि वर्ष 2011 की जनगनणा के मुताबिक, बिहार ने पिछले दशक में कुल साक्षरता दर में 16.12 फीसद फीसद विकास दर हासिल की है, जबकि महिला साक्षरता दर 20.21 फीसद पर पहुंच गई है.