बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के बैंक खाते से फर्जीवाडा कर लगभग एक करोड़ रुपये की राशि निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है.
पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि निगम के कार्यपालक अभियंता बाबुलाल प्रसाद के बयान पर इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक के लहेरियासराय शाखा के प्रबंधक, नई दिल्ली स्थित पंजाब नेशनल बैंक की प्रीत बिहार शाखा के प्रबंधक और उत्तरप्रदेश के एन ई टी जेड फेज-2 नोयडा के शाखा प्रबंधक दरभंगा के बहादुरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता कार्यालय से 26 अगस्त को 93 हजार 494 रुपये का चेक, राजीव कुमार के नाम से और उसी कार्यालय से संवेदक प्रवीण कुमार के नाम से एक लाख 82 हजार 630 रुपये का चेक निर्गत किये गये थे. जब ये दोनों संवेदक भुगतान के लिये बैंक में गये तो उन्हें बताया गया कि राजीव कुमार के चेक नम्बर से गत 12 अगस्त को 48 लाख 50 हजार रुपये पीएनबी बैंक के नोयडा शाखा से निकाल लिये गये हैं. जबकि प्रवीण कुमार के चेक नम्बर से गत 11 अगस्त को 49 लाख 70 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
संवेदकों के हाथ में असली चेक है जबकि उसी नम्बर से जाली चेक के जरिए बैंक द्वारा भुगतान कर दिया गया है. वैभव ने बताया कि इस मामले में बहादुरपुर थाना में भादवि की धारा 467, 468, 469, 471, 409, 409, 420 और 120 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.