scorecardresearch
 

सुपर 30 ने फिर लहराया परचम, 27 छात्र सफल

सफलता का सिलसिला जारी रखते हुए सुपर-30 के विद्यार्थियों ने आईआईटी जेईई-2012 की प्रवेश परीक्षा में फिर बाजी मारी है और दो लड़कियों समेत संस्थान के 27 विद्यार्थी सफल हुए हैं.

Advertisement
X
आनंद कुमार
आनंद कुमार

सफलता का सिलसिला जारी रखते हुए सुपर-30 के विद्यार्थियों ने आईआईटी जेईई-2012 की प्रवेश परीक्षा में फिर बाजी मारी है और दो लड़कियों समेत संस्थान के 27 विद्यार्थी सफल हुए हैं.

Advertisement

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए गणितज्ञ आनंद कुमार द्वारा शुरू किये गये सुपर-30 कोचिंग संस्थान के 27 विद्यार्थियों ने शुक्रवार को घोषित आईआईटी जेईई 2012 की परीक्षा में सफलता हासिल की.

आनंद ने बताया कि आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर सुपर-30 के बच्चों को उनकी आशा के अनुरूप सफलता प्राप्त हुई है. तीन विद्यार्थियों को भी निराश होने की दरकार नहीं है, उनके लिए भी अभी कई रास्ते खुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि फेरी करने वाले, मजदूरी से गुजारा करने वाले, ग्रामीण, कृषक परिवार और ट्रक मैकेनिक के बच्चों ने फिर सफलता दुहराई है.

परीक्षाफल प्रकाशित होने के बाद पटना के मीठापुर इलाके में आनंद के घर पर सुबह से ही उत्सव का माहौल था. 2011 की आईआईटी जेईई की परीक्षा में सुपर-30 के 24 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की थी.

Advertisement

आईआईटी जेईई की परीक्षा में सफल कृषक परिवार के आयुष कुमार तिवारी ने बताया, ‘वर्ष 2012 की परीक्षा में सफलता हासिल कर अच्छा लग रहा है. मुझे अखिल भारतीय स्तर पर 1762वां रैंक प्राप्त हुआ है और आशा है कि कंप्यूटर साइंस या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिला मिल जाएगा.’

डाल्टनगंज के ग्रामीण परिवार से आने वाले तिवारी ने बताया कि सुपर-30 से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है. सुपर-30 के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों से और आनंद कुमार से मिली सीख आजीवन साथ रहेगी. इसी प्रकार 2110वां रैंक हासिल करने वाले अभिषेक रंजन ने बताया कि इस बार की परीक्षा में दो लड़कियों आभा सुमन और मेघा ने भी बाजी मारी है.

मधुबनी जिले के खिरहर गांव निवासी रंजन के पिता भी किसान हैं. रंजन ने बताया कि सुपर-30 से कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिली है. इसी प्रकार कोलकाता में सुरक्षा गार्ड के पुत्र विश्वजीत बेहरा को भी सफलता हासिल हुई है. विश्वजीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु आनंद कुमार को दिया.

सुमित कुमार गुप्ता ने बताया कि सुपर-30 में आने से उनका आत्मबल बहुत बढ़ गया है. आईआईटी जेईई की परीक्षा में सफल विद्यार्थियों ने परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के निर्णय के तहत अंक सार्वजनिक करने, प्रश्नों के उत्तर वेबसाइट पर सार्वजनिक करने की भी सराहना की. बीते 10 वर्ष के दौरान सुपर-30 के 263 बच्चों ने आईआईटी जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण की है.

Advertisement
Advertisement