बिहार में पुलिस प्रशासन पर बेलगाम होने का आरोप लगाते हुए प्रदेश युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.
युवक कांग्रेस के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना में व्यस्त डाक बंगला चौराहे पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी की और बिहार में पुलिस प्रशासन के बेलगाम होने का आरोप लगाया.
प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार ने इस अवसर पर कहा, ‘सुशासन के बड़े-बड़े दावों के बावजूद राज्य में कानून का राज स्थापित नहीं हुआ है. राज्य में पुलिस के अत्याचार बढ़े हैं और पुलिस बेलगाम हो गयी है. बीते छह वर्ष से राजग के शासन काल में यह चल रहा है.’ उन्होंने कहा कि पटना में रविवार को बगहा के पुलिस उपाधीक्षक ने जिस प्रकार दुकानदारों को पीटकर दबंगई दिखाई उससे साफ है कि पुलिस यहां बेलगाम है.
बहरहाल, रविवार को पुलिस उपाधीक्षक के दुर्व्यवहार के खिलाफ राजधानी में मछुआ टोली में स्थानीय दुकानदारों ने प्रदर्शन किया. आक्रोशित दुकानदारों ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.