बिहार की राजधानी पटना के नजदीक दानापुर इलाके से पुलिस ने गुरुवार को एक टाइम बम बरामद किया. समय रहते बम बरामद किए जाने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
पुलिस के अनुसार दानापुर के भट्ठी मुहल्ला में लोगों ने सड़क के किनारे एक संदिग्ध पैकेट मिलने की सूचना दी. पुलिस ने तत्काल बम निरोधक दस्ते को यह सूचना दी. दस्ते ने जब पैकेट खोला तो उसमें से एक शक्तिशाली टाइम बम बरामद किया गया जिसमें 12 वोल्ट की एक बैटरी, डिटोनेटर सहित अमोनियम नाइट्रेट का प्रयोग किया गया था.
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार बम निष्क्रिय कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बम क्यों, कब और किसने रखा, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
उल्लेखनीय है कि दानापुर क्षेत्र अति व्यस्तम इलाका है. पुलिस को आशंका है कि कुछ शरारती तत्वों ने अशांति फैलाने के उद्देश्य से यहां बम को लगाया होगा.