scorecardresearch
 

बिहार में दबंग दुल्हन ने किया साहसिक कारनामा

बिहार के मुज़फ्फरपुर में एक दबंग दुल्हन की कहानी सामने आई है. अपने प्रेमी की बेवफाई से परेशान शिवांगी नाम की लड़की ने अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाई, तो पुलिस भी उसके साथ खड़ी हो गई.

Advertisement
X

बिहार के मुज़फ्फरपुर में एक दबंग दुल्हन की कहानी सामने आई है. अपने प्रेमी की बेवफाई से परेशान शिवांगी नाम की लड़की ने अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाई, तो पुलिस भी उसके साथ खड़ी हो गई. इसके बाद पुलिस स्टेशन में ही शादी की रस्म अदा हुई और बाकायदा समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर करवाकर दुल्हन ससुराल के लिए रवाना हो गयी.

Advertisement

मामला कुछ इस प्रकार है. शिवांगी और केशव के बीच कुछ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच शिवांगी गर्भवती भी हो गयी. तब शिवांगी के सब्र का बांध टूट पड़ा. हंगामा बढ़ता गया. हंगामे के बाद पुलिस आई और मामला थाने जा पहुंचा. शिवांगी के पास प्रेगनेंसी रिपोर्ट और बालिग होने का सर्टिफिकेट भी था.

पुलिस ने पहले तो मामले को टालने की कोशिश की, लेकिन शिवांगी नहीं मानी. आखिरकार थाने के भीतर ही दोनों की शादी कराई गई. सिंदूर मंगाया गया और मिठाई भी आई. दोनों ने एक-दूसरे के गले में माला पहनाई और थाने में दोनों परिवारों के बीच समझौता भी हुआ. आखिरकार थाने से दबंग दुल्हन और उसकी सहेलियों की बारात दूल्हे के साथ विदा हुई.

Advertisement
Advertisement