बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रणवीरसेना प्रमुख ब्रहमेश्वर मुखिया हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की बुधवार को सिफारिश कर दी.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिहार में विधि व्यवस्था से संबंधित प्रशासनिक और पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक के बाद नीतीश कुमार ने ब्रहमेश्वर मुखिया हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने का फैसला किया.
उल्लेखनीय है कि भोजपुर जिले के आरा शहर में बीते एक जून को गोली मारकर रणवीर सेना प्रमुख ब्रहमेश्वर मुखिया की हत्या कर दी गयी थी. उल्लेखनीय है कि मुखिया हत्याकांड और उसके बाद राज्य में आरा तथा पटना शहर में तोडफोड, उपद्रव तथा आगजनी राजनीतिक रूप से बहुत चर्चित मुद्दा बना हुआ है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान और प्रदेश कांग्रेस ने भी इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच की मांग की थी. विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक की अध्यक्षता नीतीश कुमार ने की जिसमें मुख्य सचिव नवीन कुमार, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और पुलिस महानिदेशक अभयानंद भी उपस्थित थे.