बिहार में दीपावली के अवसर पर राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को तोहफा देते हुए उनकी महंगाई भत्ते की दर में सात फीसदी बढोतरी करने का निर्णय किया है.
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि राज्य सरकार ने एक जुलाई 2011 से राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 51 फीसदी के स्थान पर 58 फीसदी महंगाई भत्ता देने का निर्णय किया है.
उन्होंने कहा कि सात फीसदी बढोतरी से राज्य के खजाने पर 566 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा.