अमेरिका की राजनीतिक मामलों की विदेश उपमंत्री वेंडी आर. शरमन ने बिहार में हुए विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार सकारात्मक परिवर्तन और सुशासन के एक प्रेरणादायी आदर्श के रूप में उभरा है.
शरमन ने बिहार के राज्यपाल देवानंद कुंवर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. उनके साथ भारत में अमेरिका के प्रभारी राजदूत ए़ पीटर बरलेग भी थे.
पटना के दौरे पर शरमन ने राज्य के प्रमुख उद्यमियों, विश्लेषकों, सामुदायिक नेताओं, गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा विकास के रूझानों एवं राज्य में शासन व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया. इसके साथ ही लक्ष्यों को पूरा करने में आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की गई.
बैठक के बाद वेंडी ने कहा, ‘बिहार आगे बढ़ रहा है. यहां के उद्यमी और गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इसमें जोश भरा है. बिहार सकारात्मक परिवर्तन और सुशासन के एक प्रेरणादायी आदर्श के रूप में उभरा है. बिहारी समाज, सामान्य तौर पर विशेष रूप से युवा वर्ग आर्थिक उन्नति और विकास के नये अवसर पैदा करने को लेकर उत्सुक है.’
शरमन ने पटना आने के पूर्व दिल्ली में राजनीतिक और सरकारी नेताओं और अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी. उल्लेखनीय है कि उन्होंने 21 सितम्बर 2011 में यह पद ग्रहण किया था.