scorecardresearch
 

वकील 2 मई को करेंगे कार्य का बहिष्कार

समस्तीपुर में एक वकील को कथित तौर पर गलत मुकदमे में फंसाने और उनकी गिरफ्तारी के विरोध में बिहार के वकील अगले दो मई को न्यायालय के कार्यो का एक दिवसीय बहिष्कार करेंगे.

Advertisement
X

समस्तीपुर में एक वकील को कथित तौर पर गलत मुकदमे में फंसाने और उनकी गिरफ्तारी के विरोध में बिहार के वकील अगले दो मई को न्यायालय के कार्यो का एक दिवसीय बहिष्कार करेंगे.

Advertisement

बिहार राज्य बार काउंसिल के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि काउंसिल की बैठक में तय किया गया है कि जब तक समस्तीपुर के जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त का वहां से स्थानांतरण नहीं किया जाता है, तब तक समस्तीपुर के अधिवक्ता न्यायिक कार्यो का बहिष्कार जारी रखेंगे.

काउंसिल ने पूरे मामले की जांच सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराने की मांग करते हुए कहा कि अगले दो मई को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यो का बहिष्कार करेंगे. आरोप है कि समस्तीपुर के अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह पर 19 अप्रैल को एक महिला से पैसे लेने को जिला प्रशासन ने रिश्वत का पैसा बताते हुए गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरे दिन उन्हें रिहा भी कर दिया गया था.

अधिवक्ता संघ का कहना है कि अधिवक्ता अपने मुवक्किल से पैसा नहीं लेगा तो क्या करेगा. इस घटना के बाद से ही समस्तीपुर के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रखा है.

Advertisement
Advertisement