scorecardresearch
 

बिहार में पेट्रोल पर वैट नहीं घटेगा: मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को कम नहीं किया जाएगा.

Advertisement
X

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को कम नहीं किया जाएगा.

Advertisement

मोदी ने संवाददाताओं से कहा कि हम गोवा के रास्ते पर चलते हुए पेट्रोल पर वैट कम करने में सक्षम नहीं हैं. गोवा की तरह वैट में कटौती कर पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 11 रुपये कमी लाने में हम सक्षम नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि गोवा एक छोटा तथा खनिज अयस्क के मामले में समृद्ध राज्य है. राज्य में प्राकृतिक संपदाएं भी भरपूर है. बिहार के मामले में ऐसा नहीं है. पेट्रोल की कीमतों में किसी भी प्रकार की कमी करनी है तो केंद्र को कदम उठाना होगा.

Advertisement
Advertisement