scorecardresearch
 

बिहार की संस्था हैम रेडियो केंद्र के रूप में चयनित

नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ऐमच्योर रेडियो, हैदराबाद ने बिहार की आपदा प्रबंधन और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कार्यरत संस्था को हैम रेडियो के केंद्र के रूप में चयनित किया है.

Advertisement
X

नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ऐमच्योर रेडियो, हैदराबाद ने बिहार की आपदा प्रबंधन और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कार्यरत संस्था को हैम रेडियो के केंद्र के रूप में चयनित किया है.

Advertisement

पटना की प्रोफेसर जीपी सिन्हा सेंटर फोर डिजास्टर मैनेजमेंट और रुरल डेवलपमेंट को हैम रेडियो केंद्र के रूप में चयनित किया गया है. हैम रेडियो केंद्र के रूप में मान्यता मिलने के बाद संस्था संचार माध्यम के रूप में हैम को सरकारी कर्मचारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्कूल कॉलेज और हैम रेडियो क्लब के बीच प्रचारित करने में मदद मिलेगी.

हैदराबाद की संस्था ने पटना में हैम रेडियो स्टेशन से संबंधित उपकरण स्थापित किया.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऐमच्योर रेडियो, हैदराबाद के निदेशक एस राम मोहन ने कहा कि बाढ़, चक्रवात, इंटरनेट, बाढ, भूकंप और अन्य आपदाओं से प्रभावित बिहार में संचार के साधनों के टूटने की आशंका रहती है. ऐसे में हैम रेडियो काफी उपयोगी साबित हो सकता है. हैम रेडियो आपस में संपर्क का बहुत सस्ता और महत्वपूर्ण साधन है. जीपी सिन्हा ने कहा कि यहां हैम रेडियो के गैर पेशेवर मदन मोहन की स्मृति में एक केंद्र स्थापित किया जाएगा. हैम को स्कूली, कॉलेज के छात्रों को शौक के रूप में प्रोत्साहित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement