scorecardresearch
 

बिहार की आर्थिक विकास दर सराहनीय: रामन

केनरा बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस रामन ने कहा कि बिहार की आर्थिक विकास की दर सराहनीय है और अगले पांच-छह वर्ष में इसकी बढोतरी से यहां बड़े उद्योगों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा.

Advertisement
X

Advertisement

केनरा बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस रामन ने कहा कि बिहार की आर्थिक विकास की दर सराहनीय है और अगले पांच-छह वर्ष में इसकी बढोतरी से यहां बड़े उद्योगों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा.

रामन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले कुछ साल में बिहार की आर्थिक विकास की दर में सराहनीय प्रगति हुई है. अगले पांच से छह वर्ष में यह बढोतरी जारी रहेगी जिससे राज्य में साख ग्रहण करने की क्षमता बढ जाएगी और बड़े उद्योगों की स्थापना का मार्ग भी प्रशस्त होगा.

उन्होंने कहा कि बिहार में साख संबंधी जो भी मांग है, उन्हें पूरा किया जा रहा है. बिहार में साख जमा अनुपात (सीडीआर) में अपने बैंक के प्रदर्शन को अच्छा बताते हुए रामन ने कहा कि राज्य में यह 40 फीसदी से भी अधिक है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर बैंक ने 70 फीसदी सीडी अनुपात का रिकार्ड बनाया है.

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में साख प्राप्त करने और संस्थाओं के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए रामन ने कहा कि राज्य में स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बैंक ने राज्य में 500 एसएचजी को करीब पांच करोड़ रुपये का रिण दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसे समूहों का कामकाज बहुत संतोषजनक रहा है और उनसे रिण वसूली भी अच्छी रही है.

Advertisement
Advertisement