scorecardresearch
 

बिलावल का सपना, 50 फीसदी महिलाएं हों सांसद

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का कहना है कि वह देश में एक ऐसी संसद का ख्वाब देखते हैं जहां 50 प्रतिशत महिला सांसद हों.

Advertisement
X
बिलावल भुट्टो
बिलावल भुट्टो

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का कहना है कि वह देश में एक ऐसी संसद का ख्वाब देखते हैं जहां 50 प्रतिशत महिला सांसद हों.

Advertisement

एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार जरदारी ने वाशिंगटन में युनाइटेड स्टेट्स ऑफ पीस की ओर से आयोजित चर्चा में यह बात कही. उन्होंने पाकिस्तान में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला.

उन्होंने अपनी मां एवं पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो का उल्लेख करते हुए कहा कि वह कहा करती थीं, 'लोग मेरा विरोध करते हैं क्योंकि मैं कम उम्र की हूं, मैं भुट्टो हूं और मैं महिला हूं.'

बिलावल ने कहा, 'वही लोग मेरा विरोध करते हैं क्योंकि मैं कम उम्र का हूं, मैं भुट्टो हूं और मैं गर्व से कहता हूं कि मैं महिलावादी हूं.'

बिलावल ने कहा, 'मुझे गर्व है कि पीपीपी सरकार ने अतीत की सरकारों की तुलना में महिलाओं के हक में सबसे ज्यादा कानून पास किए हैं. हमें गर्व है कि हमने इस्लामी जगत में पहली बार किसी महिला को प्रधानमंत्री पद पर आसीन कराया, पहली बार किसी महिला को विदेश मंत्री बनाया पहली बार किसी महिला को नेशनल असेम्बली का स्पीकर बनाया.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह ऐसी पाकिस्तानी संसद का ख्वाब देखते हैं जहां 50 फीसदी महिला सांसद हों. इस समय पाकिस्तान की संसद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 22.5 प्रतिशत है.

 

Advertisement
Advertisement