scorecardresearch
 

बिलावल की भारत यात्रा, फेसबुक पर मिलीं शुभकामनाएं

पाकिस्तान के राष्ट्रपति एवं अपने पिता आसिफ अली जरदारी के साथ भारत यात्रा पर गए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो को प्रशंसकों ने उन्हें फेसबुक पर शुभकामनाएं भेजी हैं.

Advertisement
X

पाकिस्तान के राष्ट्रपति एवं अपने पिता आसिफ अली जरदारी के साथ भारत यात्रा पर गए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो को प्रशंसकों ने उन्हें फेसबुक पर शुभकामनाएं भेजी हैं. जरदारी के साथ बिलावल एक दिवसीय यात्रा पर रविवार को भारत पहुंचे. जरदारी प्रधानमंत्री मनमोहन सिह के साथ मुलाकात के बाद अजमेर स्थित ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह गए हैं.

नाजिया रहमान ने फेसबुक पर लिखा है, 'भारत में स्वागत है, खुशामदीद.' बिलावल के प्रशंसकों ने 'बिलावल भुट्टो लवर्स आर्गनाइजेशन' नाम के पेज पर लिखा है, 'राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भारत यात्रा पर हैं. यह यात्रा दोनों देशों को और करीब लाए, कदम बढ़ाओ जरदारी साहब.'

Advertisement
Advertisement