उत्तरी अफ्रीका में अलकायदा के नेता ने चेतावनी दी कि अमेरिका द्वारा ओसामा बिन लादेन के मारे जाने से पश्चिम से बदला लेने की इच्छा बलवती हुई है.
जिहादियों के इंटरनेट फोरम पर ऑडियो संदेश में अलकायदा इन द इस्लामिक मागरेब (एक्यूआईएम) के प्रमुख अबु मुसाब अब्दुल वादुद ने कहा कि इस कार्रवाई ने युद्ध की आग भड़काई है.
पश्चिमी देशों को दिये संदेश में उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से आपने उम्मा (मुस्लिम देशों) की खुद से दुश्मनी बढ़ा ली है, इससे बदला लेने और आपसे युद्ध कर जीतने की इच्छा बलवती हुई है.