पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान अमेरिकी अधिकारियों को उस परिसर से अलकायदा प्रमुख की एक हस्तलिखित डायरी भी मिली है.
एक अमेरिकी अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर एएफपी को बताया कि इस डायरी में लादेन ने भविष्य की कार्यवाहियों और योजनाओं के बारे में लिखा है. हस्तलिखित नोट्स वाली इस डायरी में किसी भी तरह की व्यक्तिगत बात नहीं लिखी गई है.
बहरहाल, अधिकारी ने इस डायरी को अधिक महत्व न देते हुए कहा कि यह केवल एक नोटबुक है. यह परिसर में मिले सामान में से एक है.
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलॉन ने रविवार को कहा था कि लादेन के खिलाफ की गई कार्यवाही के दौरान मिली सूचनाओं का संग्रह ‘एक छोटे कॉलेज की लाइब्रेरी’ के बराबर हैं.