ओसामा बिन लादेन को मारने वाले अमेरिकी सुरक्षा बलों को उसके कमरे से एक एके-47 समेत दो बंदूकें मिली हैं. हालांकि लादेन अपनी जान बचाने के लिए इन हथियारों का इस्तेमाल नहीं कर सका.
‘नेशनल जरनल’ ने सीनेट की दो समितियों में शामिल सीनेटर जिम लैंग्विन के हवाले से कहा है कि ओसामा उस समय निहत्था था. प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है, लेकिन उसके कमरे में कुछ हथियार पाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि उस समय उसके हाथ में कोई हथियार नहीं था. सीनेट की इंटेलिजेंस कमेटी की अध्यक्ष सीनेटर डायने फिंस्टीन ने बताया कि लादेन के कुछ नजदीक कुछ हथियार थे. उन्होंने बताया कि वह उन हथियारों को लेने जाने लगा पर हम उसे कोई मौका नहीं दे सकते थे.