देशद्रोह के मामले में उम्र कैद की सजा पाये मानवाधिकार कार्यकर्ता विनायक सेन की जमानत की अर्जी पर आज छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है.
कोर्ट की कार्यवाही देखने के लिए रविवार रात जब यूरोपीय संघ के आठ सदस्यों की टीम और विनायक सेन के वकील राम जेठमलानी रायपुर पहुंचे तो काले झंडों के साथ उनका स्वागत किया गया.
बार कौंसिल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने यूरोपियन यूनियन गो बैक के नारे लगाए और उन्हें काले झंडे दिखाये. इनका आरोप था कि यूरोपीय संघ के सदस्य न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने आये हैं.