ओड़ीशा में एक बार फिर बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. पक्षियों की मौत के बाद 30 जिलों में पहचान की कार्रवाई शुरू की जा रही है.
संक्रमित पक्षियों के खून के नमूनों को जांच के लिए भेजा जा रहा है. कौवा, मुर्गा, बतख जैसे पक्षियों में बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं.
खोर्दा जिले केरंग इलाके में 38 हजार मुर्गों को मार दिया गया है.