scorecardresearch
 

'चक्रव्‍यूह' के विवादास्‍पद गाने पर बिड़ला ने भेजा नोटिस

फिल्म 'चक्रव्यूह' के गाने को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है. फिल्म में महंगाई को लेकर टाटा और बिड़ला के नाम का इस्तेमाल किया गया है, जिससे नाराज होकर बिड़ला ग्रुप ने फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश झा को नोटिस भेज दिया है.

Advertisement
X
प्रकाश झा
प्रकाश झा

फिल्म 'चक्रव्यूह' के गाने को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है. फिल्म में महंगाई को लेकर टाटा और बिड़ला के नाम का इस्तेमाल किया गया है, जिससे नाराज होकर बिड़ला ग्रुप ने फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश झा को नोटिस भेज दिया है.

Advertisement

गाने के बोल पर बढ़ा बवाल
'बिड़ला हो या टाटा, अंबानी हो या बाटा, सबने अपने चक्कर में देश को है काटा...' गाने पर बवाल बढ़ता जा रहा है. गाने के इस बोल ने 'चक्रव्यूह' को कानूनी चक्कर में उलझा दिया है. महंगाई के खिलाफ आम आदमी का दर्द दिखाने की चक्रव्यूह फिल्म की कोशिश कारोबारी घराने को चुभ गई है. गाने में बिड़ला नाम के इस्तेमाल पर बिड़ला ग्रुप ने नोटिस भेज दिया है.

फिल्‍म से जुड़े लोगों को नोटिस
गाने से जुड़े़ जिन पांच लोगों के खिलाफ बिड़ला ग्रुप ने नोटिस भेजा है, वो हैं फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा, निर्माता सुनील लूला, गीतकार एएम तुराज़, संगीतकार विजय वर्मा और गायक कैलाश खेर. बिड़ला ग्रुप का आरोप है कि गाने के बोल से ऐसा लगता है, जैसे बिड़ला ग्रुप ने गरीबों का सामाजिक और आर्थिक शोषण किया है. उनका कहना है कि ये गाना कारोबारी घराने को बदनाम करने की कोशिश है. जिन लोगों ने इस गाने को बनाया है, वो जानते थे कि ये झूठ है और इससे कारोबारी घराने की बदनामी होगी लेकिन फिर भी जानबूझ कर, गलत इरादों से इसे जारी किया है.

Advertisement

निर्माता-निर्देशक की दलीलें खारिज
हालांकि फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा दावा कर रहे हैं कि वे तो बस समाज के एक तबके की सोच सामने ला रहे हैं. 'चक्रव्यूह' का गाना अटका तो सेंसर बोर्ड में भी था, लेकिन प्रकाश झा की दलीलों ने सेंसर की कैंची से बचा लिया. सेंसर बोर्ड तो मान गया, लेकिन बिड़ला ग्रुप को प्रकाश झा की दलीलें हजम नहीं हुईं.

छवि खराब करने का आरोप
कारोबारी घराने का दावा है कि ये गाना उनकी छवि खराब कर रहा है और आगे भी करता रहेगा. बिड़ला ग्रुप ने 48 घंटे के भीतर फिल्म से गाने के बोल हटाए जाने की मांग की है. साथ ही गाने से जुड़े़ लोगों से माफी मांगने को कहा गया है. फिल्म के निर्माताओं ने अबतक माफीनामे की शर्तें नहीं मानी है. फिलहाल इस चक्रव्यूह से निकलने की कानूनी राहें तलाशी जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement