गोवर्धन में गिरिराज पूजन करने पहुंचे केन्द्रीय पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय को काले झंडे दिखाते हुए गांधीवादी अन्ना हजारे समर्थक उनकी गाड़ी के आगे लेट गए.
समर्थकों ने जनलोकपाल विधेयक पर समर्थन जाहिर करने की मांग को लेकर सहाय का घेराव किया. बाद में मंत्री अपने सुरक्षाकर्मियों की मदद से इस घेरे से निकल पाए.
सहाय ने इस घटना को राजनीति से प्रेरित होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी भाजपा के इशारे पर यह प्रदर्शन कर रहे थे.