भारतीय नागरिकों द्वारा विदेशों में जमा काले धन पर कांग्रेस पर विरोधाभासी रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से इस बाबत मामला दर्ज करने की मांग को मजाक बताया है.
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस के मंत्रियों ने विदेशी बैंकों में भारतीय खाताधारकों के नाम बताने से इनकार कर दिया है वहीं राहुल गांधी ने कहा है कि काला धन रखने वालों पर मामला दर्ज होना चाहिए. यह बयान केवल एक मजाक है.’
विदेशी बैंकों में काला धन जमा करने वाले भारतीयों के नाम उजागर नहीं करने के मसले पर संप्रग सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार ऐसा करने में झिझक क्यों रही है. उन्होंने कहा, ‘आपको ऐसा करने से कौन रोकता है.’ राहुल गांधी ने कल काले धन के मसले पर अपनी टिप्पणी की थी.
गडकरी ने विदेश सचिव निरुपमा राव की कल होने वाली श्रीलंका यात्रा को भी ढकोसला कहकर खारिज कर दिया, जिसमें वह कथित तौर पर श्रींलकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों पर हमलों के मुद्दे पर वहां की सरकार से बातचीत करेंगी.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘कांग्रेस इस बारे में गंभीर नहीं है.’ उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज तमिलनाडु में श्रीलंकाई तट के सबसे करीबी स्थान वेधारण्यम का दौरा करेंगी. वह भारतीय मछुआरों की कठिनाइयों के बारे में जानने के लिए फरवरी में श्रीलंका भी जाएंगी.