scorecardresearch
 

पार्टियों को ‘चंदे’ के रूप में मिलता है काला धन: राहुल बजाज

उद्योगपति और सांसद राहुल बजाज ने कालाधन को लेकर चल रही बहस को आज एक नई दिशा देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को फंड के रूप में काला धन ही मिलता है.

Advertisement
X

Advertisement

उद्योगपति और सांसद राहुल बजाज ने कालाधन को लेकर चल रही बहस को आज एक नई दिशा देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को फंड के रूप में काला धन ही मिलता है.

बजाज आटो के चेयरमैन राहुल बजाज ने मंगलवार को सीआईआई के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘राजनीतिक दलों को पैसा कहां से मिलता है. मैं चार साल से संसद में हूं. यह चेक के जरिये नहीं, छोटे सदस्यों द्वारा नहीं दिया जाता. सारा धन काले धन के रूप में मिलता है. काला धन आसमान से नहीं आता.’

हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि बजाज परिवार राजनीतिक दलों को नकदी के रूप धन नहीं देता. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ चेक के जरिये फंड देते हैं, जिससे जवाबदेही बनी रहे. उन्होंने यह भी इशारा किया कि कंपनी के प्रवर्तक कुछ धन को गैरकानूनी तरीके से इधर उधर करते है, जो अर्थव्यवस्था में काले धन के रूप में आता है.

Advertisement

बजाज ने कहा कि कारपोरेट प्रशासन का सिद्धान्त तब तक कोई मदद नहीं कर सकता जब तक कंपनी का शीर्ष प्रबंधन, प्रवर्तक, चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भ्रष्ट हैं. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि कोई इस पर बात नहीं करना चाहता.

Advertisement
Advertisement