उद्योगपति और सांसद राहुल बजाज ने कालाधन को लेकर चल रही बहस को आज एक नई दिशा देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को फंड के रूप में काला धन ही मिलता है.
बजाज आटो के चेयरमैन राहुल बजाज ने मंगलवार को सीआईआई के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘राजनीतिक दलों को पैसा कहां से मिलता है. मैं चार साल से संसद में हूं. यह चेक के जरिये नहीं, छोटे सदस्यों द्वारा नहीं दिया जाता. सारा धन काले धन के रूप में मिलता है. काला धन आसमान से नहीं आता.’
हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि बजाज परिवार राजनीतिक दलों को नकदी के रूप धन नहीं देता. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ चेक के जरिये फंड देते हैं, जिससे जवाबदेही बनी रहे. उन्होंने यह भी इशारा किया कि कंपनी के प्रवर्तक कुछ धन को गैरकानूनी तरीके से इधर उधर करते है, जो अर्थव्यवस्था में काले धन के रूप में आता है.
बजाज ने कहा कि कारपोरेट प्रशासन का सिद्धान्त तब तक कोई मदद नहीं कर सकता जब तक कंपनी का शीर्ष प्रबंधन, प्रवर्तक, चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भ्रष्ट हैं. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि कोई इस पर बात नहीं करना चाहता.