scorecardresearch
 

संसद में अब महंगाई व कालाधन पर तकरार

संसद के शीतकालीन सत्र का लगातार तीसरा दिन हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा हुआ, जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया.

Advertisement
X
संसद
संसद

संसद के शीतकालीन सत्र का लगातार तीसरा दिन हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा हुआ, जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया.

Advertisement

संसद में महंगाई की गूंज के बाद विरोधी दल सरकार को विदेशों में जमा कालेधन के मामले पर घेरने की पूरी तैयारी में हैं.

बीजेपी ने सदन में काम रोको प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रखी है. यानी महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर चौतरफा घिरी यूपीए सरकार का गुरुवार को सामना होगा काले धन की मुसीबत से.

सूत्रों के मुताबिक इस मसले पर ना-नुकुर के बाद सरकार चर्चा कराने को तैयार हो गई है, लेकिन सरकार ने काम रोको प्रस्ताव के लिए बीजेपी के सामने एक शर्त रखी है. शर्त यह है कि प्रस्ताव के शब्द सरकार और बीजेपी मिलकर तैयार करेंगे और काम रोको प्रस्ताव के शब्दों पर आखिरी फैसला सरकार का ही होगा.

काला धन और महंगाई के मुद्दे पर राइट-लेफ्ट एक साथ आ गए हैं. खबर है कि गुरुवार को सदन में काम रोको प्रस्ताव बीजेपी से साथ-साथ लेफ्ट भी ले आएगा. प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने ड्राफ्ट की एक कॉपी भी लेफ्ट को भेजी है.

Advertisement
Advertisement