scorecardresearch
 

'लौट सकता है स्विस बैंकों में जमा काला धन'

विभिन्न तानाशाहों द्वारा स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा कराया गया धन सम्बद्ध देशों को लौट सकता है क्योंकि स्विट्जरलैंड की सरकार ने इस बारे में एक ऐतिहासिक कानूनी सुधार पारित किया है.

Advertisement
X

Advertisement

विभिन्न तानाशाहों द्वारा स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा कराया गया धन सम्बद्ध देशों को लौट सकता है क्योंकि स्विट्जरलैंड की सरकार ने इस बारे में एक ऐतिहासिक कानूनी सुधार पारित किया है.

अखबार द टाइम्स ने इस आशय का समाचार प्रकाशित किया है. इसके अनुसार स्विट्जरलैंड की सरकार ने मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक जैसे नेताओं की संपत्ति की वापसी के लिए एक कानून पारित किया है.

इस तरह के धन की वापसी कई शर्तों पर निर्भर करती है जिनके पूरा होने पर यह धन संपत्ति संबंद्ध देशों के न्याय क्षेत्र में आ जाएगी.

वहीं ब्रिटेन तथा स्विट्जरलैंड की सरकारें एक ऐतिहासिक समझौते पर काम कर रही हैं जिससे स्विस बैंक एक तरह से रेवन्यू एंड कस्टम्स (ब्रिटेन) का प्रतिनिधि बन जाएंगा.

Advertisement
Advertisement