scorecardresearch
 

दिल्ली में फिर लौटा ब्लेडमैन, तीन लड़कियां घायल

दिल्ली में एक बार फिर ब्लेडमैन गैंग ने आतंक मचा दिया है. मंगोलपुरी इलाके में ब्लेडमैन ने तीन लड़कियों को गंभीर रूप से ज़ख्मी कर दिया. पुलिस ने करीब हफ़्ता भर पहले ही इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया था और दावा किया था कि ब्लेड गैंग पर नकेल कसी जा चुकी है. लेकिन, इस हमले ने पुलिस के इस दावे पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली में एक बार फिर ब्लेडमैन गैंग ने आतंक मचा दिया है. मंगोलपुरी इलाके में ब्लेडमैन ने तीन लड़कियों को गंभीर रूप से ज़ख्मी कर दिया. पुलिस ने करीब हफ़्ता भर पहले ही इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया था और दावा किया था कि ब्लेड गैंग पर नकेल कसी जा चुकी है. लेकिन, इस हमले ने पुलिस के इस दावे पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

शनिवार को राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में ब्लेडमैन गैंग का फिर दहशत दिखा. मंगोलपुरी के ए जे और वाई ब्लॉक में नीतू, बबली और राहिल नाम की तीन लड़कियों पर हुआ हमला. सभी लड़कियों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इन लड़कियों पर हुए हमलों से जहां लोगों में गुस्सा है वहीं दिल्ली पुलिस के ब्लेडमैन गैंग को काबू में कर लेने के दावे की भी पोल खुल गयी है.

Advertisement

दो दिन पहले ही दिल्ली पुलिस विशाल ओर राहुल नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही थी. सवाल है अगर ब्लेडमैन गैंग पुलिस की गिरफ्त में है तो फिर शनिवार को मंगोलपुरी मे हमला करने वाले कौन हैं? क्या इस गैंग के कुछ और सिरफिरे हैं या फिर ब्लेडमैन गैंग के नाम पर कोई और अपनी सनक को अंजाम दे रहा है?

Advertisement
Advertisement